फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप भारत में लेटेस्ट iPhones के ट्रायल प्रोडक्शन को कुछ ही हफ्तों में शुरू कर सकती है। खबरों के मुताबिक, कंपनी भारत में अपनी पैठ जमाने के लिए ऐसा कर रही है। भारत के चेन्नई शहर के बाहर कंपनी के कारखाने में फुल-स्केल असेंबली शुरू करने से पहले iPhone X रेंज की डिवाइसेज का ट्रायल रन किया जाएगा। आपको बता दें कि Wistron Corp. पहले से ही iPhone 6s और iPhone SE का प्रोडक्शन बेंग्लुरू के एक प्लांट में कर रही है। वहीं, अब iPhone 7 का प्रोडक्शन भी यहां शुरू किया जा चुका है।
iPhone 7 का प्रोडक्शन हुआ शुरू:
iPhone SE और iPhone 6S का प्रोडक्शन भारत में पहले से ही किया जा रहा है। इसके बाद अब कंपनी ने घोषणा की है को वो iPhone 7 का उत्पादन भी भारत में शुरू कर रहा है। इस फोन का प्रोडक्शन Wistron द्वारा बेंग्लुरू के प्लांट में किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, iPhone 7 के 32 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में क्रमश: 39,990 रुपये और 49,990 रुपये में बेचा जाएगा।